UP Election 2024 Result: करहल सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव, कन्नौज लोकसभा सीट से बने रहेंगे सांसद

UP Election 2024 Result: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से जल्द ही इस्तीफा देंगे, जहां वह फिलहाल विपक्ष के नेता हैं

अपडेटेड Jun 11, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
UP Election 2024 Result: अखिलेश यादव सपा के संसदीय दल के नेता होंगे

UP Election 2024 Result: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे। जबकि उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा देंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के गढ़ कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था और अच्छे अंतर से चुनाव जीते थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के संसदीय दल के नेता होंगे, जिसकी औपचारिकता जल्द ही दिल्‍ली में पूरी होगी। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे।" पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से जल्द ही इस्तीफा देंगे, जहां वह फिलहाल विपक्ष के नेता हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, "मैंने करहल और मैनपुरी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि चूंकि मैं दो सीटों से चुनाव जीता हूं, इसलिए मुझे एक सीट छोड़नी होगी। इसलिए मैं जल्द ही विधानसभा की सीट छोड़ने के बारे में आपको सूचित करूंगा।"


सपा संसदीय दल के नेता होंगे अखिलेश

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई से कहा, "अखिलेश यादव ही सपा संसदीय दल के नेता होंगे, इसका पहले से ही पता है, लेकिन संसदीय दल का नेता चुनने की औपचारिकता होती है और यह औपचारिकता दिल्‍ली में पूरी होगी।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण और लोकसभा के प्रोटेम स्‍पीकर के चयन के बाद सांसदों का शपथ ग्रहण होगा और उसके बाद संसदीय दल के नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।"

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अपनी सदस्यता से इस्तीफा देंगे। उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल से चुनाव जीता था और विधानसभा में वह नेता प्रतिपक्ष हैं। जाहिर है कि विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद वह नेता प्रतिपक्ष का भी पद छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सिखों ने आपकी मां-बहनों को...': कामरान अकमल ने अर्शदीप पर की शर्मनाक टिप्पणी तो भड़के भज्जी, पाक क्रिकेटर ने मांगी माफी

हाल में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव कन्नौज संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दल के तौर पर सपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्‍य की 80 सीटों में से 37 पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव परिणाम के बाद सपा लोकसभा में देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।