UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बड़ा झटका लगा है। बिजनौर के सांसद मलूक नागर (BSP MP Malook Nagar joins RLD) ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद नागर दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल हो गए। पार्टी ने इस बार मलूक नागर का टिकट काटकर RLD से आए चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया है। बताया जा रहा है कि वह पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने का जुगाड़ लगा रहे थे, लेकिन बात बन नहीं पाई।
BSP प्रमुख मायावती को भेजे इस्तीफे में मलूक नागर का 39 साल के राजनैतिक सफर का दर्द छलका है। इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही मलूक नागर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने जयंत चौधरी की मौजूदगी में RLD ज्वाइन कर ली है।
RLD ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया है। फिर भी वे पिछले दरवाजे से बीजेपी की अगुवाई वाली NDA गठबंधन में पहुंच ही गए। मलूक नागर के साथ उनकी पत्नी एवं पूर्व जिल पंचायत अध्यक्ष सुधा नागर और UP सरकार में पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने भी BSP छोड़कर RLD ज्वाइन की है।
राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने पर नागर ने कहा, "...साल 2006 से मैं BSP में हूं... ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है क्योंकि 18 साल तक BSP में कोई और नहीं टिका... BSP में एक-डेढ़ योजना में लोग या तो पार्टी से निकाल दिए जाते हैं या तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं... 2022 में मैंने विधायक चुनाव नहीं लड़ा, 2024 में सांसद चुनाव भी नहीं लड़ा... घर में बैठकर देश के लिए काम ना करें, ये ठीक नहीं था।"
इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि मलूक नागर पहले पार्टी की युवा शाखा से जुड़े थे, जो इस मुद्दे के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अब, समर्पण की एक नई भावना के साथ, मलूक नागर RLD परिवार में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं।