मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से कभी दस्यु सुंदरी फूलन देवी जीती थीं और 2009 में दस्यु सरगना शिवकुमार पटेल उर्फ दुदुआ के भाई बालकृष्ण पटेल चुनाव जीते थे। दोनों ही चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे। इन दोनों के चुनाव जीतने के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार एक बार मैदान में आईं, लेकिन वो चुनाव हार गईं। इस सीट पर अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल दो बार चुनाव जीत चुकी हैं और इस बार फिर मैदान में हैं। उनके इस मजबूत किले को तोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने बगल की सीट भदोही के सांसद रमेश बिंद को टिकट दे दिया है।