Get App

मिर्जापुर में मोदी योगी के सहारे क्या पार लग पाएगी अनुप्रिया पटेल की नाव, किसे मिलेगा मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद? वोटर बता रहे हैं मिजाज

Mirzapur Lok Sabha Chunav 2024: क्या अनुप्रिया पटेल का चुनाव फंस गया है? क्योंकि कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ भी अनुप्रिया पटेल ने बयान दिया और राजा भैया के लोग उन्हें हराना चाहते है, लेकिन अनुप्रिया पटेल के लिए जमीन भले ही मुश्किल हुई हो, लेकिन उनको हरा पाना इतना आसान नहीं है, जितना विरोधी सोच रहे हैं

Brijesh Shuklaअपडेटेड May 30, 2024 पर 3:12 PM
मिर्जापुर में मोदी योगी के सहारे क्या पार लग पाएगी अनुप्रिया पटेल की नाव, किसे मिलेगा मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद? वोटर बता रहे हैं मिजाज
मिर्जापुर में मोदी योगी के सहारे क्या पार लग पाएगी अनुप्रिया पटेल का नाव, किसे मिलगे मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद?

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से कभी दस्यु सुंदरी फूलन देवी जीती थीं और 2009 में दस्यु सरगना शिवकुमार पटेल उर्फ दुदुआ के भाई बालकृष्ण पटेल चुनाव जीते थे। दोनों ही चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे। इन दोनों के चुनाव जीतने के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार एक बार मैदान में आईं, लेकिन वो चुनाव हार गईं। इस सीट पर अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल दो बार चुनाव जीत चुकी हैं और इस बार फिर मैदान में हैं। उनके इस मजबूत किले को तोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने बगल की सीट भदोही के सांसद रमेश बिंद को टिकट दे दिया है।

रमेश बिंद भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे। जब टिकट नहीं मिला, तो समाजवादी पार्टी में चले आए और अब अनुप्रिया पटेल को चुनौती दे रहे हैं। क्या होगा इस चुनाव में? ये सवाल इसलिए अहम है, क्योंकि अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल की पार्टी अपनादल कमेरा का प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहा है।

क्या अनुप्रिया पटेल का चुनाव फंस गया है? क्योंकि कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ भी अनुप्रिया पटेल ने बयान दिया और राजा भैया के लोग उन्हें हराना चाहते है, लेकिन अनुप्रिया पटेल के लिए जमीन भले ही मुश्किल हुई हो, लेकिन उनको हरा पाना इतना आसान नहीं है, जितना विरोधी सोच रहे हैं।

BSP ने लगाया ब्राह्मण चेहरे पर दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें