UP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व आईएएस अधिकारी पीएल पुनिया अपने बेटे तनुज पुनिया को राजनीति में स्थापित कर देना चाहते हैं। वैसे वह यह प्रयास पहले भी कई बार कर चुके हैं। तनुज पुनिया विधानसभा चुनाव भी कई बार लड़े और हारे भी...। इस बार पीएल पूनिया ने स्वयं लोकसभा चुनाव न लड़कर तनुज पर ही दांव लगाया है। क्या पीएल पूनिया की मनसा पूरी हो जाएगी या भाजपा उनके राह में रोड़ा बन जाएगी। इस बार का चुनाव कठिन है यह बात पीएल पूनिया भी जानते हैं और यहां के मतदाता भी...। वर्ष 2009 में पीएल पूनिया बाराबंकी से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीते थे। इसके बाद से उनका कांग्रेस में दबदबा हो गया।