Credit Cards

Lok Sabha Election 2024: "देश में 'शरिया कानून' लागू करना चाहती है कांग्रेस", विपक्ष के घोषणापत्र पर भड़के सीएम योगी

Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के लोग अपने घोषणापत्र में इस बात की चर्चा करते हैं कि हम व्यक्तिगत कानून यानी शरिया कानून को लागू करेंगे, क्योंकि पीएम मोदी ने तीन तलाक की प्रथा को रोक दिया। वह कहते हैं कि हम फिर से पर्सनल लॉ को बहाल करेंगे

अपडेटेड Apr 23, 2024 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेसी घोषणापत्र में कहा गया है कि वे जनता की संपत्ति को लेकर उसका बंदरबांट करेंगे

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो देश में 'शरिया कानून' लागू करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 अप्रैल) को अमरोहा में एक चुनावी संबोधन के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में देश में 'शरिया कानून' लागू करने और जनता की संपत्ति का बंटवारा करने की मंशा जाहिर की है।

सीएम योगी कहा, ''कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने देश के साथ गद्दारी की है और एक बार फिर गद्दारी करने के लिए अपने झूठा घोषणा पत्र के साथ आपके पास आए हैं।'' पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखें। वह कहते हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 'शरिया कानून' लागू कर देंगे। आप बताओ यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा या किसी शरीयत से चलेगा?''

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के लोग अपने घोषणा पत्र में इस बात की चर्चा करते हैं कि हम व्यक्तिगत कानून यानी शरिया कानून को लागू करेंगे क्योंकि पीएम मोदी ने तीन तलाक की प्रथा को रोक दिया। वह कहते हैं कि हम फिर से पर्सनल लॉ को बहाल करेंगे।''


हिंदूओं की संपत्ति बांटने का लगाया आरोप

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे आरोप लगाया, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे जनता की संपत्ति को लेकर उसका बंदरबांट करेंगे। क्या आप कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी संपत्ति पर डकैती डालने की छूट देना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''एक तरफ आपकी संपत्ति पर उनकी कोई दृष्टि है और दूसरी तरफ माफिया और अपराधियों को अपने गले का हार बनाकर कैसे उनके नाम पर फातिहा पढ़ रहे हैं।''

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की साल 2006 में की गई एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ''डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, उस समय उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।'' उन्होंने पूछा, '' अगर ऐसा है तो हमारा दलित कहां जाएगा, पिछड़ा कहां जाएगा, खड़गवंशी, पाल, गरीब, किसान कहां जाएगा। माताएं और बहनें कहां जाएंगी, नौजवान कहां जाएंगे?''

उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर दिए जाने का दावा करते हुए कहा, ''10 वर्ष पहले देश में भय और आतंक का माहौल होता था, लोग भयभीत रहते थे। वर्ष 2014 के बाद आतंकवाद को नियंत्रित किया गया और 2019 आते-आते मोदी सरकार ने ऐसा कार्य किया कि आतंकवाद की जड़ यानी कश्मीर के आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया। आज भारत में आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर दिया गया है।'

पीएम मोदी ने भी लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: क्या मथुरा में जीत की हैट्रिक लगाएंगी हेमा मालिनी? ब्रज की जनता किसे देगी आशीर्वाद, जानें सियासी समीकरण

पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को ललकारते हुए पूछा, ''क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि वे संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण को कम करके इसे मुसलमानों को नहीं बांटेगी?'' प्रधानमंत्री ने टोंक के उनियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि वह संविधान को समझते हैं और उसके प्रति समर्पित हैं। अमरोहा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।