लोकसभा चुनाव की सबसे VVIP सीट वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के बाद नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन के अलावा बहुजन समाज पार्टी सहित सभी चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इस चुनावी प्रचार के बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी घर-घर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग रहे है। अपने बीच पीएम मोदी के हमशक्ल को देख लोग हैरान हैं, कुछ तो उन्हें 'मोदी जी' कहकर ही बुला रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं।
इनमें से ही एक हैं अभिनंदन पाठक, जो हूबहू पीएम मोदी की तरह ही नजर आते है। अभिनंदन पाठक ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार किया था। अब वो वाराणसी में 15 दिनों तक रहकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। उनके साथ उनकी टीम के करीब 100 लोग भी वाराणसी पहुंच रहे हैं।
अभिनंदन पाठक कहते हैं, 'मोदी जी अवतार पुरुष हैं' और उन्हें फिर से सत्ता में लाना है, इसलिए वो खुद के पैसे खर्च कर उनका चुनाव प्रचार कर रहें है। मोदी हमारे लिए भगवान हैं और उन्होंने धरती, गगन और अंतरिक्ष में भी भारत का मान बढ़ाया है। इसलिए वो अपने काम को छोड़ उनके विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
बताते चलें कि अभिनंदन पाठक मूलतः अयोध्या के रहने वाले हैं, लेकिन वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस पर उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।
सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा: मोदी
मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनका स्वागत करने के लिए एकत्र भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है... मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।’’