PM Modi Wealth: न घर, न गाड़ी... पीएम मोदी ने घोषित की 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति, पांच साल में 51 लाख रुपए का इजाफा

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री के हलफनामे से एक खास बात ये सामने आई है कि उनकी सबसे ज्यादा रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनके पास कोई इक्विटी, कोई म्यूचुअल फंड और कोई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टी नहीं है

अपडेटेड May 14, 2024 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election:PM मोदी ने घोषित की 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति, पांच साल में 51 लाख रुपए का इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरा बार अपना नामांकन भरा। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, PM मोदी ने अपनी कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। चुनाव का नामांकन पत्र भरने वाले हर एक उम्मीदवार को नियम के अनुसार, अपनी पूरी संपत्ति और देनदारियों का हिसाब देना पड़ता है। प्रधानमंत्री की संपत्ति में निवेश के साथ-साथ चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हलफनामे से एक खास बात ये सामने आई है कि उनकी सबसे ज्यादा रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनके पास कोई इक्विटी, कोई म्यूचुअल फंड और कोई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टी नहीं है।

PM मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां


2019 में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 2.51 करोड़ रुपए घोषित की थी। इससे पहले 2014 में मोदी ने अपनी कुल 1.66 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।

साल 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति में करीब 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ। जबकि 2019 से 2024 यानि पांच साल में उनकी संपत्ति 51 लाख रुपए बढ़ी।

पीएम मोदी के पास 2.67 लाख रुपए का सोना है, जो चार अंगूठियों के रूप में रखा गया है। इसके अलावा, उन्होंने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है। NSC में यह निवेश 2019 के 7.61 लाख से बढ़कर लगभग 2 लाख हो गया है। इसके अलावा, 2024 के हलफनामे के अनुसार, प्रधान मंत्री के पास बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में 2.85 करोड़ हैं।

PM मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अलग-अलग घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वो तीसरे कार्यकाल में नई ऊर्जा के साथ जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे।

गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद वह अलग-अलग राजनीतिक दिग्गजों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए, जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से और मंगलवार को काल भैरव से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा। वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।