UP Lok Sabha Chunav 2024: इस बार के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तरफ से NDA 400 पार और BJP को अकेले 370 से अधिक सीटें जीतने का नारा दिया गया है। पार्टी कार्यकर्ता अब इस नारे को हकीकत में बदलने में जुट गए हैं। बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीतने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं है। क्योंकि इसी यूपी में मुरादाबाद (Moradabad Parliament Constituency) सीट भी है, जहां पर मोदी लहर के बावजूद 2019 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार बीजेपी इस सीट को अपने खाते में लाने के लिए पूरा जोर लगा दी है।
भारत निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर मुरादाबाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। यहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि रिजल्ट 4 जून को एक साथ आएंगे।
अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने इस बार रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इरफान सैफी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सर्वेश सिंह प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं।
वर्तमान समय में मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के डॉ. एसटी हसन (S. T. Hasan) सांसद हैं। लेकिन इस बार सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। जबकि 2014 में इस सीट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुंवर सर्वेश सिंह ने जीत हासिल की थी। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन चुनाव जीते थे।
कांग्रेस मुरादाबाद सीट पर अपना दावा कर रही थी, लेकिन सीट बंटवारे में सपा ने इस सीट को अपने पाले में कर लिया। मोरादाबाद में कांठ, ठाकुरद्वारा, मोरादाबाद ग्रामीण, मोरादाबाद शहर शामिल हैं। मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों में से ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और मुरादाबाद देहात में फिलहाल सपा के विधायक हैं। वहीं, शहर सीट पर बीजेपी का कब्जा है।
वोटर्स और जनसंख्या सहित अन्य डिटेल्स
- मुरादाबाद सीट जनरल कैटेगरी की संसदीय सीट है। इसमें प्रतापगढ़ जिले का कुछ हिस्सा भी शामिल है।
- लोकसभा क्षेत्र की साक्षरता दर 60.19% है।
- प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर SC मतदाताओं की संख्या लगभग 339,386 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.9% है।
- प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,608,246 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 94.3% है।
- यहां शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 97,211 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.7% है।
- 2019 के संसदीय चुनाव के अनुसार प्रतापगढ़ संसदीय सीट के कुल मतदाताओं की संख्या 17,05,457 है।
- 2019 के संसदीय चुनाव के अनुसार, प्रतापगढ़ संसदीय सीट के मतदान केंद्रों की संख्या 1,892 है।
- 2019 के संसदीय चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर 53.3% मतदान हुआ था।
- 2017 विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर 55.8% मतादाताओं ने वोट किया था।