UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की। BSP की 5वीं लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। BSP ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (SP) की प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ नामांकन से 2 दिन पहले उम्मीदवार को बदल दिया है। गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर अब शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा अतहर जमाल लारी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। BSP ने उस सपा को भी चुनौती दी है जिसके साथ उसने 2019 के लोकसभा में गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। BSP उम्मीदवारों को मैनपुरी और बदायूं जैसे पारंपरिक गढ़ों में सपा उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
BSP ने बदायूं में मुस्लिम खान को मैदान में उतारा है, जबकि बरेली में पार्टी के उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार हैं। उदय राज वर्मा सुल्तानपुर सीट से BSP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा क्रांति पांडे फर्रुखाबाद से उम्मीदवार हैं।
बांदा में बीएसपी के उम्मीदवार मयंक द्विवेदी हैं और डुमरियागंज सीट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन चुनाव लड़ेंगे। वहीं, बलिया में पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है और जौनपुर में श्रीकला सिंह पार्टी उम्मीदवार हैं। धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच जौनपुर की अदालत ने एक मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुना दी। इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। सजा मिलने के बाद धनंजय चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
इसलिए बीएसपी ने श्रीकला ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। उमेश कुमार गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया गया है।