Get App

UP Lok Sabha Elections 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ BSP ने बदला उम्मीदवार, काशी में पीएम मोदी को टक्कर देंगे लारी

UP Lok Sabha Elections 2024: BSP ने बदायूं में मुस्लिम खान को मैदान में उतारा है, जबकि बरेली में पार्टी के उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार हैं। उदय राज वर्मा सुल्तानपुर सीट से BSP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा क्रांति पांडे फर्रुखाबाद से उम्मीदवार हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 11:03 AM
UP Lok Sabha Elections 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ BSP ने बदला उम्मीदवार, काशी में पीएम मोदी को टक्कर देंगे लारी
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की। BSP की 5वीं लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। BSP ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (SP) की प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ नामांकन से 2 दिन पहले उम्मीदवार को बदल दिया है। गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर अब शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इसके अलावा अतहर जमाल लारी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। BSP ने उस सपा को भी चुनौती दी है जिसके साथ उसने 2019 के लोकसभा में गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। BSP उम्मीदवारों को मैनपुरी और बदायूं जैसे पारंपरिक गढ़ों में सपा उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

BSP ने बदायूं में मुस्लिम खान को मैदान में उतारा है, जबकि बरेली में पार्टी के उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार हैं। उदय राज वर्मा सुल्तानपुर सीट से BSP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा क्रांति पांडे फर्रुखाबाद से उम्मीदवार हैं।

बांदा में बीएसपी के उम्मीदवार मयंक द्विवेदी हैं और डुमरियागंज सीट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन चुनाव लड़ेंगे। वहीं, बलिया में पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है और जौनपुर में श्रीकला सिंह पार्टी उम्मीदवार हैं। धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें