बीजेपी इस बार यूपी में 2019 से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहती है। उसकी कोशिश 2014 के रिकॉर्ड को भी तोड़ने पर है, जब पार्टी ने यूपी में 71 सीटें जीती थीं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। यह किसी एक राज्य में सबसे ज्यादा सीटों की संख्या है। 2019 के चुनाव में सपा और बीएसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। तब भाजपा को 62 सीटें मिली थीं। इस बार अमित शाह यूपी में ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें हासिल करनी है तो उसे यूपी में ज्यादा सीटें हासिल करनी होगी।