Get App

UP Loksabha Election 2024: 'मोदी मैजिक' को भुनाने में लगी BJP, क्या कुछ कमाल कर पाएंगे 'UP के लड़के'?

UP Loksabha Election 2024: बीजेपी की लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी और खीरी से अजय मिश्र 'टेनी' शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2024 पर 6:23 PM
UP Loksabha Election 2024: 'मोदी मैजिक' को भुनाने में लगी BJP, क्या कुछ कमाल कर पाएंगे 'UP के लड़के'?
UP Loksabha Election 2024: 'मोदी मैजिक' को भुनाने में लगी BJP, क्या कुछ कमाल कर पाएंगे 'UP के लड़के'

UP Loksabha Election 2024: केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से होकर गुजरता है, इसलिए देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गए हैं। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के करिश्मे और अलग-अलग विकास परियोजनाओं के सहारे सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है ,वहीं विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A.' को भी राज्य में सम्मानजनक लड़ाई लड़ने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) 'I.N.D.I.A.' गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत मतदान होगा, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को खत्म होगा।

कैसे थे यूपी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे?

2019 के आम चुनाव में राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से BJP ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल अपना दल (सोनेलाल) दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें