UP Loksabha Election 2024: केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से होकर गुजरता है, इसलिए देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गए हैं। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के करिश्मे और अलग-अलग विकास परियोजनाओं के सहारे सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है ,वहीं विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A.' को भी राज्य में सम्मानजनक लड़ाई लड़ने की उम्मीद है।