भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी 1991 से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रही है। यहां से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद रह चुके हैं। जर्जर घाटों और संकड़ी गलियों के लिए मशहूर इस शहर का पिछले दशक में रूपांतरण देखने को मिला है। सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को पूरे होने में दो साल लगे और इस पर तकरीबन 900 करोड़ रुपये खर्च किए गए।