Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: बीएसपी ने 16 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, 7 मुस्लिम नेताओं पर लगाया दांव

Lok Sabha Elections 2024: मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है

अपडेटेड Mar 24, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: मायावती द्वारा घोषित किए गए इन उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम समुदाय हैं

UP Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 में से 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। BSP प्रमुख मायावती द्वारा घोषित किए गए इन उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम समुदाय से हैं। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत और अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है।

इसके अलावा BSP ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।


लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन पत्र 27 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे, जिनकी जांच 28 मार्च को की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी और मतदान 19 अप्रैल को होगा।

BSP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देखें:-

सहारनपुर: माजिद अली

कैराना: श्रीपाल सिंह

मुज़फ्फरनगर: दारा सिंह प्रजापति

बिजनौर: विजेंद्र सिंह

नगीना (SC): सुरेंद्र सिंह पाल

मुरादाबाद: मोहम्मद इरफान सैफी

रामपुर: जीशान खान

संभल: शौलत अली

अमरोहा: मुजाहिद हुसैन

मेरठ: देववृत त्यागी

बागपत: प्रवीण बंसल

गौतमबुद्ध नगर: राजेंद्र सिंह सोलंकी

बुलन्दशहर (SC): गिरीश चन्द्र जाटव

आंवला: आबिद अली

पीलीभीत: अनीस अहमद खान

शाहजहाँपुर (एससी): दाउदराम वर्मा

मुस्लिम वोटों का हो सकता है विभाजन!

BSP ने अब तक चुनाव में उतारे गए 16 में से 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। मायावती की पार्टी NDA या I.N.D.I.A. किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में इन निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों का विभाजन हो सकता है।

यूपी में कब कहां होंगे चुनाव?

पहला चरण (19 अप्रैल):-

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।

दूसरा चरण (26 अप्रैल):-

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा।

तीसरा चरण (7 मई):-

संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला और बरेली।

चौथा चरण (13 मई):-

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच।

पांचवां चरण (20 मई):-

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।

छठा चरण (25 मई):-

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और मछलीशहर।

सातवां और अंतिम चरण (1 जून):-

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज।

ये भी पढ़ें- Congress fourth List: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा, दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।