UP Loksabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Loksabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार (Kunwar Sarvesh Kumar) का शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया। सर्वेश कुमार पिछले काफी समय बीमार चल रहे थे और उनकी उम्र 72 साल थी। उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, BJP अध्यक्ष चौधरी ने कहा, "उनके गले में कुछ समस्या थी और उनका ऑपरेशन हुआ था। कल वो अपने चेकअप के लिए AIIMS गए थे।" बता दें कि उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट (Moradabad Loksabha Seat) पर शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हो चुका है।
दिवंगत BJP उम्मीदवार ने अपनी खराब सेहत के कारण अपने चुनाव अभियान में हिस्सा भी नहीं लिया था। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी और अपनी संवेदना भी जताई। उन्होंने उनके समर्थकों और शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सर्वेश कुमार के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। "
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
कौन थे कुंवर सर्वेश कुमार
कुंवर सर्वेश कुमार एक बिजनेसमैन और उत्तर प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेता थे। सर्वेश कुमार ठाकुर जाति के थे। सांसद बनने से पहले वो ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से चार बार विधायक चुने गए थे। सर्वेश कुमार के बेटे कुंवर सुशांत सिंह बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जो मुरादाबाद लोकसभा में आती है।
सर्वेश कुमार 2014 में कांठ विधानसभा क्षेत्र में लाउडस्पीकर विवाद के दौरान भी चर्चा में रहे थे।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। जबकि मुरादाबाद में 60.60 फीसदी मतदान हुआ।