लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हम यहां राज्य की उन 10 सीटों की बात कर रहे हैं, जहां मुकाबला दिलचस्प है। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने इन 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी और समाजवादी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बनाने में सफल रही थी। ऐसे में सबकी नजरें इन सीटों पर टिकी हुई हैं।