Get App

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: तीसरे चरण में यूपी की इन 10 सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला

लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हम यहां राज्य की उन 10 सीटों की बात कर रहे हैं, जहां मुकाबला दिलचस्प है। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने इन 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी और समाजवादी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बनाने में सफल रही थी। ऐसे में सबकी नजरें इन सीटों पर टिकी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 3:57 PM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: तीसरे चरण में यूपी की इन 10 सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला
Lok Sabha Election 2024: 2019 के चुनावों में बीजेपी ने इन 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी

लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हम यहां राज्य की उन 10 सीटों की बात कर रहे हैं, जहां मुकाबला दिलचस्प है। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने इन 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी और समाजवादी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बनाने में सफल रही थी। ऐसे में सबकी नजरें इन सीटों पर टिकी हुई हैं।

इस चरण में यादव परिवार के 3 सदस्यों की किस्मत का भी फैसला होना है- डिंपल यादव (मैनपुरी), आदित्य यादव (बदायूं) और अक्षय यादव (फिरोजाबाद)। हम आपको यहां इन 10 लोकसभा सीटों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं:

संभल : इस सीट पर कड़ा मुकाबला है और कॉम्पिटिशन काफी जबरदस्त है। समाजवादी पार्टी ने यहां से जियाउर्रहमान बुर्क को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी से परमेश्वर लाल सैनी मैदान में है। साथ ही, पूर्व विधायक सौलत अली की मौजूदगी से मुकाबले कड़ा हो गया है। संभल में बहुजन समाजपार्टी की मौजूदगी के कारण समाजवादी पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक को चुनौती मिल रही है और सैनी, तुर्क और शेखजादा समुदायों के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

बरेली : यह रोहिलखंड क्षेत्र की अहम सीट है। यहां पर बीजेपी के छत्रपाल गंगवार और समाजवादी पार्टी के प्रवीण सिंह ऐरन के बीच सीधा मुकाबला है। बरेली में बीएसपी उम्मीदवार की गैर-मौजूदगी की वजह से गोलबंदी प्रमुख रणनीति है और दोनों पार्टियां क्रमशः हिंदू और मुसलमान वोटों के लिए ऐसा करने में जुटी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें