Get App

'TMC अब मुल्ला, मदरसा और माफिया को दे रही बढ़ावा', ममता सरकार पर बरसे अमित शाह

Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री ने कहा कि UPA की सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा, क्योंकि ये 9 लाख करोड़ भाइपो के गुंडे खा गए

Akhileshअपडेटेड May 15, 2024 पर 3:38 PM
'TMC अब मुल्ला, मदरसा और माफिया को दे रही बढ़ावा', ममता सरकार पर बरसे अमित शाह
Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा कि मां, माटी और मानुष का नारा अब मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है

West Bengal Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो "मां, माटी, मानुष" सरकार के वादे पर सत्ता में आईं थी, लेकिन अब "मुल्ला, मदरसा और माफिया" की खातिरदारी कर रही हैं। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है।

अमित शाह ने कहा, "मां, माटी, मानुष… ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है। ये मस्जिदों के इमाम को सैलरी देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं। ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता। क्या इस सरकार को जारी रहने दिया जाना चाहिए।"

शाह ने कहा कि मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे। लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया।

गृह मंत्री ने कहा कि UPA की सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा, क्योंकि ये 9 लाख करोड़ भाइपो के गुंडे खा गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें