कंपनियों की ओर से जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी किया जाना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कई कंपनियों ने बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है। कुछ कंपनियों ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, वहीं कुछ रिकॉर्ड डेट का ऐलान अलग से करेंगी। डिविडेंड घोषित करने वाली कंपनियों में IT, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, कंप्रेसर सेक्टर के बड़े नाम शामिल हैं...