Get App

Stocks to Watch: जोमैटो, बायोकॉन से लेकर ONGC तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार के आज 25 फरवरी को लगभग सपाट खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर रखते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 8:52 AM
Stocks to Watch: जोमैटो, बायोकॉन से लेकर ONGC तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: जोमैटो ने ब्लिंकिट में 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार के आज 25 फरवरी को लगभग सपाट खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर रखते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में यूपीएल से लेकर जोमैटो और भारतीय एयरटेल भी शामिल हैं।

1. यूपीएल (UPL)

कंपनी ने कहा कि इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, UPL होल्डिंग्स ब्राजील बीवी ने सिनोवा इनोवेस एग्रीकोलस एस.ए. में 5.38 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया है। सिनोवा यूपीएल ब्राजील की सहयोगी इकाई है। इस निवेशक, सिनोवा में UPL होल्डिंग्स ब्राजील बीवी की हिस्सेदारी अब 38.96% से बढ़कर 49.97% हो गई है।

2. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)

कंपनी राइट्स ऑफर के जरिए ONGC ग्रीन (OGL) में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। OGL राइट्स ऑफर से इक्विटी शेयर कैपिटल आय का इस्तेमाल PTC एनर्जी में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने में निवेश के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें