Get App

Top 10 trading ideas: एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 ट्रेडिंग आइडियाज , जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

समीत चव्हाण ( Sameet Chavan) का कहना है कि निफ्टी 17200 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है और ये इसके ऊपर टिका भी हुआ है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 17200 – 17000 का जोन काफी अहम बन गया है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:51 PM
Top 10 trading ideas: एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 ट्रेडिंग आइडियाज , जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स के सुझाए उन 10 शेयरों पर जिनमें 3-4 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।

Top 10 trading ideas: 10 अक्टूबर यानी आज के कारोबार में बाजार की शुरुआत करीब 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तरों से निफ्टी में 170 तो बैंक निफ्टी 650 प्वाइंट से ज्यादा का सुधार आया है। फिलहाल 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 294.94 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 57,896.35 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि 17200 के आसपास कारोबार कर रहा था।

इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल इस पर बात करते हुए एंजल वन (Angel One) के समीत चव्हाण ( Sameet Chavan) का कहना है कि निफ्टी 17200 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है और ये इसके ऊपर टिका भी हुआ है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 17200 – 17000 का जोन काफी अहम बन गया है। इसके अलावा एक और टेक्निकल इंडीकेटर डेली आरएसआई (daily RSI) भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है। अगर ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिलते हैं तो बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। अब निफ्टी के लिए 17400 - 17500 - 17650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को सलाह है कि उम्मीद कायम रखें। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स आगे हमें बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ सकता है। ऐसे में चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।

आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स के सुझाए उन 10 शेयरों पर जिनमें 3-4 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें