Get App

Stock Market News: 1000% डिविडेंड के ऐलान पर शेयर रॉकेट, 6% से अधिक का तगड़ा उछाल

Stock Market News: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और हर शेयर पर 100 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, इन दोनों ने मिलकर आज अपने क्षेत्र की माहिर इस कंपनी के शेयरों को रॉकेट बना दिया। चेक करें कि यहां किस स्टॉक की बात हो रही है और कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें और डिविडेंड को लेकर खास ऐलान

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 05, 2025 पर 4:17 PM
Stock Market News: 1000% डिविडेंड के ऐलान पर शेयर रॉकेट, 6% से अधिक का तगड़ा उछाल
Voltamp Transformers Share Price: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गए। मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे और 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 100 रुपये के डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर फटाक से 6 फीसदी से अधिक उछल गए।

Voltamp Transformers Share Price: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गए। मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे और 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 100 रुपये के डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर फटाक से 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू करीब 24 फीसदी बढ़ा है। आज बीएसई पर यह 4.58 फीसदी के उछाल के साथ 8070.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.44 फीसदी उछलकर 8368.15 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Voltamp Transformers के नतीजे की खास बातें

वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 23.93% उछलकर ₹624.81 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 3.52% उछलकर ₹96.83 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2025 में 19.70% उछलकर ₹1934.23 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 5.87% उछलकर ₹325.41 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर वित्त वर्ष 2025 के लिए 1000% यानी ₹100 के डिविडेंड की सिफारिश की है जिसकी रिकॉर्ड डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें