Voltamp Transformers Share Price: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गए। मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे और 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 100 रुपये के डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर फटाक से 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू करीब 24 फीसदी बढ़ा है। आज बीएसई पर यह 4.58 फीसदी के उछाल के साथ 8070.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.44 फीसदी उछलकर 8368.15 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।