Get App

इन 15 कंपनियों ने दिल खोलकर बांटा डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में है इनमें से कोई शेयर

Dividend Yield: सरकारी कंपनी ONGC के मामले में डिविडेंड यील्ड 5% से ज्यादा है। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में एक साल में ₹13.5 प्रति शेयर का भुगतान किया है। अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता के शेयर पर डिविडेंड यील्ड 7% है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:35 PM
इन 15 कंपनियों ने दिल खोलकर बांटा डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में है इनमें से कोई शेयर

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कई कंपनियों की ओर से फाइनल डिविडेंड घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ के लिए रिकॉर्ड डेट गुजर चुकी है, वहीं कुछ के लिए अभी आने वाली है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड दिया और फिर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें ऐसी 15 लार्जकैप कंपनियों का जिक्र है, जिनके शेयर पर डिविडेंड यील्ड सबसे ज्यादा है। डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेशियो है, जो दर्शाता है कि एक कंपनी अपने शेयर प्राइस की तुलना में प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में अपने शेयरहोल्डर को कितना पैसा देती है। डिविडेंड यील्ड एक कंपनी द्वारा सालभर में बांटे गए डिविडेंड में उसके शेयर की मौजूदा कीमत से भाग देकर निकाली जाती है। आइए जानते हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाली 15 लार्जकैप कंपनियां कौन सी हैं...

Vedanta, Bank of Baroda और Coal India

अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में ₹32.5 का भुगतान किया है। शेयर की 18 जून को बीएसई पर कीमत 456.40 रुपये थी। इस तरह डिविडेंड यील्ड बनी 7%। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले एक साल में डिविडेंड के रूप में ₹15.95 का पेमेंट किया है। शेयर की बीएसई पर 18 जून को कीमत 236.40 रुपये थी। शेयर पर वर्तमान में डिविडेंड यील्ड लगभग 7% है। इसी तरह कोल इंडिया के मामले में भी डिविडेंड यील्ड लगभग 7 प्रतिशत है। कंपनी ने 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 26.35 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है और इसके शेयर की कीमत 18 जून को 390.20 रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें