2024 का साल लार्जकैप स्टॉक्स के नाम रहेगा। ये कहना है एनविज़न कैपिटल (Envision Capital) के नीलेश शाह (Nilesh Shah) का। बाजार में नई तेजी के बाद सीएनबीसी-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में नीलेश शाह ने कहा कि अगले साल बड़े पैमाने पर एफआईआई (FIIs) का भारत में आगमन होगा। आइए जानते हैं 2024 के लिए क्या है उनकी पसंदीदा थीम। इस बातचीत में नीलेश शाह ने कहा कि आगे भी बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। बाजार अच्छे ग्लोबल और घरेलू संकेतों के दम पर चलता रहेगा। कंपनियों के अच्छे नतीजों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।