2025 Market outlook : अगले साल के आउटलुट पर HDFC सिक्टोरिटीज वित्त वर्ष 2026 के लिए लार्ज कैप शेयरों को लेकर बुलिश है। लेकिन मिडकैप-स्मॉलकैप को लेकर को सतर्क है। HDFC सिक्टोरिटीज का 2026 के लिए क्या है आउटलुक इस पर बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2026 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 26,482 का दिया है। ब्रोरकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में देश की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी रहनी संभव है। रूरल मांग और कैपेक्स बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। महंगाई दर घटकर 4 फीसदी से 4.2 फीसदी के बीच रहनी संभव है।