2025 Market Outlook : 2024 जाने को है सबकी नजरें हैं 2025 पर हैं। निवेशकों के मन में एक ही सवाल है कि नया साल बाजार के लिए कैसा होगा। इसी मौके पर सीएनबीसी आवाज ने बाजार के 2 दिग्गजों नीलेश शाह और प्रशांत खेमका से यह समझने की कोशिश की 2025 में बाजार की दशा और दिशा कैसी रह सकती है। 2025 में निवेशकों को सामान्य रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए,ये कहना है कोटक AMC के नीलेश शाह का। CNBC AWAAZ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंगल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि IT और फार्मा सेक्टर में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।
