ITI Shares: टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के शेयरों में पैसे लगाकर कई निवेशक पछता रहे थे क्योंकि इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 31 फीसदी से अधिक टूटकर यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि स्टॉक मार्केट में सब्र से पैसे बनते हैं जिन्होंने इसमें घबराहट में घाटे में ही निकलने की बजाय निवेश बनाए रखा, उनका पैसा गिरावट से भी तेज स्पीड से रिकवर हो गया। महज डेढ़ ही महीने में यह 92 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5.50 फीसदी की बढ़त के साथ 389.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर 403.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। लगातार तीन दिनों में यह 40 फीसदी से ऊपर चढ़ा है।
