Get App

तीन ही दिन में 40% का उछाल, इस पीएसयू स्टॉक ने पूरे साल का घाटा किया रिकवर, आपके पास है?

PSU Stocks: अगर किसी शेयर के भाव में तेज गिरावट आती है तो कभी-कभी उसमें रिकवर होने में अधिक समय लग जाता है। हालांकि इस साल एक स्टॉक 31 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया था लेकिन फिर इसने जो स्पीड पकड़ी कि निवेशकों का निवेश करीब 84 फीसदी रिकवर हो गया। क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:20 PM
तीन ही दिन में 40% का उछाल, इस पीएसयू स्टॉक ने पूरे साल का घाटा किया रिकवर, आपके पास है?
ITI का शेयर 25 अक्टूबर 2024 को 210.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से डेढ़ ही महीने में यह 92 फीसदी उछलकर आज 10 दिसंबर 2024 को 403.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

ITI Shares: टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के शेयरों में पैसे लगाकर कई निवेशक पछता रहे थे क्योंकि इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 31 फीसदी से अधिक टूटकर यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि स्टॉक मार्केट में सब्र से पैसे बनते हैं जिन्होंने इसमें घबराहट में घाटे में ही निकलने की बजाय निवेश बनाए रखा, उनका पैसा गिरावट से भी तेज स्पीड से रिकवर हो गया। महज डेढ़ ही महीने में यह 92 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5.50 फीसदी की बढ़त के साथ 389.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर 403.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। लगातार तीन दिनों में यह 40 फीसदी से ऊपर चढ़ा है।

ITI में इस तेजी की वजह क्या है?

पिछले महीने कंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) के लिए 95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। ऐसे में शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव हुआ और निवेशक लौटे। हालांकि ध्यान दें कि सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें सरकार की हिस्सेदारी 90 फीसदी है और स्पेशल नेशनल इनवेस्टमेंट फंड की 7.9 फीसदी हिस्सेदारी है यानी कि बहुत कम ही शेयर आम ट्रेडिंग के लिए ही उपलब्ध हैं। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 312.3 फीसदी उछलकर 1,016.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शुद्ध घाटा 125.81 करोड़ रुपये से घटकर 70.10 करोड़ रुपये पर आ गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें