Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 11 फरवरी को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के दौरान 1.5 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। छोटे और मझोले शेयरों में तो तबाही का आलम रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 प्रतिशत तक गिर गए। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
