Credit Cards

75th Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद, 3 दिन नहीं होगा कारोबार

75th Republic Day: 26 जनवरी को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। 26 जनवरी को मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा। 25 जनवरी को सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70700.67 पर बंद हुआ था

अपडेटेड Jan 26, 2024 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
75th Republic Day: 26 जनवरी 2024 को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

75th Republic Day: देश में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2024 को शेयर बाजारों में अवकाश है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट के लिए भी छुट्टी है। साथ ही मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।

इस बार 26 जनवरी, शुक्रवार की पड़ी है। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। लिहाजा शेयर बाजार लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं। 25 जनवरी को सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70700.67 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.35 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21352.60 पर बंद हुआ था।

Republic Day 2024 Live Updates


BSE Sensex की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलोजिज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।