75th Republic Day: देश में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2024 को शेयर बाजारों में अवकाश है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट के लिए भी छुट्टी है। साथ ही मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।
इस बार 26 जनवरी, शुक्रवार की पड़ी है। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। लिहाजा शेयर बाजार लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं। 25 जनवरी को सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70700.67 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.35 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21352.60 पर बंद हुआ था।
BSE Sensex की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलोजिज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रहे।