Get App

शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में सिर्फ 1 दिन में मिला 9 प्रतिशत का रिटर्न, आज कहां है नजर

सिर्फ 1 दिन में शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में ऋषिकेश सिंह के सुझाए स्टॉक्स ने 8.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2021 पर 4:40 PM
शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में सिर्फ 1 दिन में मिला 9 प्रतिशत का रिटर्न, आज कहां है नजर

सीएनबीसी-आवाज़ पर खिलाड़ी नंबर वन में  नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को EQUITY4LIFE के Rishikesh Singh, IIFL के Rupak De और IDBI CAPITAL के Miraj Vora के बीच मुकाबला हो रहा है।

KHILADI TOP CALLS

पहले दिन की खिलाड़ियों की टॉप कॉल्स

पहले दिन की ऋषिकेश सिंह की टॉप कॉल AKSHAR CHEM INDIA रही जिसने 9.1 प्रतिशत का रिटर्न दिया

पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल AB CAPITAL रही जिसने 2.1 प्रतिशत का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर खिलाड़ियों के रिटर्न इस प्रकार रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें