Get App

Market trend : Sensex-Nifty में दूसरे दिन भी जारी रह सकती है गिरावट, 16 सितंबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock Market : भारतीय शेयर बाजारों में 16 सितंबर को भी सुस्त शुरुआत होने की संभावना दिख रही है। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी के मद्देनजर गिफ्ट निफ्टी बाजार के सपाट से निगेटिव खुलने के संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:48 AM
Market trend : Sensex-Nifty में दूसरे दिन भी जारी रह सकती है गिरावट, 16 सितंबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
ग्लोबल संकेत भी काफी हद तक अच्छे हैं। एशिया में, जापान का निक्केई 225 पहली बार 45,000 के स्तर को पार कर गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता अच्छी तरह आगे बढ़ रही है

Market today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों की 16 सितंबर को सुस्त शुरुआत होने की संभावना नजर आ रही है। शुरुआती संकेत कमज़ोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। सुबह 7:50 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 23 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 25,157 पर कारोबार कर रहा था। यह एक नरम शुरुआत का संकेत है। आज के कारोबारी सत्र में एनएसई डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की वीकली एक्सपायरी है। इसके चलते आज पूरे दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

कल, लगातार आठ दिनों की बढ़त के बाद बाज़ारों ने राहत की सांस ली। निफ्टी 25,100 के स्तर से नीचे फिसल गया। सकारात्मक रुख़ के साथ शुरुआत करने के बावजूद,इंडेक्स कल शुरुआती मज़बूती बरकरार नहीं रख पाया और हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.44 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

कल विदेशी निवेशक कैश मार्केट में नेट सेलर रहे। इन्होंने 1,269 करोड़ रुपये के शेयर बेचे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 664 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ इस बिकवाली के दबाव को कुछ कम किया।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें