Get App

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में खबरों का रेला, ओला इलेक्ट्रिक में 18% की तूफानी तेजी

होंडा एक्टिवा ने लॉन्च किए 2 स्कूटर, ओला इलेक्ट्रिक में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पर सब्सिडी जारी तो रहेगी लेकिन पहले से आधी दर पर

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 2:15 PM
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में खबरों का रेला, ओला इलेक्ट्रिक में 18% की तूफानी तेजी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाजार में लड़ाई तेज हो गई है। होंडा एक्टिवा ने आज दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa E और QC1 को लॉन्च कर दिए हैं

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लड़ाई तेज हो गई है। होंडा एक्टिवा ने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। जनवरी में इनकी कीमतों का एलान होगा। ये दोनों स्कूटर बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध होंगे। उधर बुलिश रिपोर्ट के बाद ओला इलेक्ट्रिक में 18 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है। सिटी ने ओला पर BUY रेटिंग के साथ दिए 90 का टारगेट दिया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाजार में लड़ाई तेज हो गई है। होंडा एक्टिवा ने आज दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa E और QC1 को लॉन्च कर दिए हैं। Activa E में स्वैपेबल बैटरी होगी और QC1 में एक फिक्स्ड बैटरी होगी। स्कूटर बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध होंगे। इन शहरों में जनवरी से बुकिंग खुलेगी और फरवरी से सड़कों पर स्कूटर नजर आ जाएंगे। होंडा इन शहरों में अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस का विस्तार कर रही है। Activa E में 102 किमी की रेंज और कई ड्राइविंग मोड उपलब्ध हैं। स्कूटर का भाव जनवरी में सामने आएगा। कंपनी की योजना 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करने की है।

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए बुरी खबर

उधर अगर आप इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पर सब्सिडी जारी तो रहेगी लेकिन पहले से आधी दर पर। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए रोहन सिंह ने कहा कि E3W गाडियों पर सब्सिडी आधी करने का फैसला लिया गया है। E3W पर सब्सिडी 5,000/kWh से घटकर 2,500/kWh करने का निर्णय लिया गया है। 8 नवंबर 2024 से बिकने वाली गाड़ियों पर ये नियम लागू होंगे। मार्च 2026 तक अधिकतम 1,24,846 नए वाहनों को सब्सिडी मिलेगी। E3W को सब्सिडी जारी रहेगी लेकिन पहले से आधी दर पर। PM E-Drive स्कीम में पहले साल 80,546 वाहनों पर सब्सिडी मिली है। 7 नवंबर 2024 तक 80,546 E3W बिके हैं। PM E-Drive में दूसरे साल सब्सिडी आधी करने का प्रावधान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें