Ambit Capital के को-हेड इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज धीरज अग्रवाल का कहना है कि घरेलू बाजार में वर्तमान स्तरों से 8-10 फीसदी की और गिरावट देखने को मिल सकती है। यूएस में ब्याज दरों में आक्रमक रूप से बढ़ोतरी, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, बढ़ती महंगाई और पूर्वी यूरोप में जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते अक्टूबर 2021 के हाई से अब तक घरेलू शेयर बाजार में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।