Rakesh Jhunjhunwala portfolio: वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में VA Tech Wabag’s (VA Tech) की आय सालाना आधार पर फीसदी की गिरावट के साथ 7.5 अरब रुपये पर रही है। गौरतलब है कि इस अवधि में कंपनी के EPC सेगमेंट में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर कंपनी के कुल आय पर देखने को मिला है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि इस स्थिति में भी इंडस्ट्रियल और विदेशी ऑर्डरों के बेहतर तरीके से पूरा होने की वजह से उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2022 के 9 महीनों में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और ऑर्डर बुक में मजबूती को देखते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने VA Tech की रेटिंग को "Hold" से बढ़ाकर "ADD" कर दिया है और इसके लिए लक्ष्य 365 रुपये से बढ़कर 366 रुपये पर दिया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक पर जारी अपने हालिया में रिपोर्ट में कहा है कि फरवरी में आए यूनियन बजट में जल -जीवन मिशन पर एलोकेशन बढ़ाकर 600 अरब रुपये कर दिया गया है। वहीं नमामी गंगे फेज 2 से संबंधित टेंडर जल्द ही आने की संभावना है। इसके अलावा ESG नियमों में कड़ाई के साथ ही जल से संबंधित परियोजनाओं में तेजी आती है। जिसको देखते हुए हमें उम्मीद है कि इंडस्ट्रियल ऑर्डरों में भी तेजी देखने को मिलेगी।
कंपनी ने इंडस्ट्रियल और केंद्र सरकार के फोकस वाली परियोजनाओं के लिए वॉटर ट्रीटमेंट सेगमेंट में काफी अच्छी विशेषज्ञता विकसित कर ली है जिसका फायदा आगे कंपनी को मिलेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने अपने इस रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में 2.80 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके चलते कंपनी के एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 10.2 फीसदी पर पहुंच गई। इसी तरह इसी अवधि में कंपनी का एबिटडा और मुनाफा सालाना आधार पर 8.6 फीसदी और 9 फीसदी बढ़ता नजर आया। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी को 9.6 अरब रुपये के ऑर्डर मिले और उसकी कुल ऑर्डर बुक 100 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
बीएसई पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की संयुक्त हिस्सेदारी 8.04 फीसदी है।