Get App

Aarti Industries Stocks: बीते एक साल में 34% टूटा है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

शॉर्ट टर्म में Arti Industries के ग्रॉस मार्जिन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2026-27 में रिटर्न रेशिया में अच्छा इम्प्रूवमेंट दिख सकता है। इसकी वजह यह है कि आगे कंपनी का पूंजीगत खर्च घटेगा और ऑपरेशन के मोर्चे पर स्थितियां बेहतर होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 4:09 PM
Aarti Industries Stocks: बीते एक साल में 34% टूटा है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?
FY27 से पूंजीगत खर्च में कमी दिखने लगेगी। पिछले दो फाइनेंशियल ईयर्स में कंपनी ने करीब 2,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया है।

आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीते एक साल में 34 फीसदी गिरावट आई है। शेयर अक्टूबर 2021 में 1100 रुपये के पार निकल गया था। इस लेवल से यह काफी ज्यादा गिरा है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन, आगे कंपनी के कारोबार पर दबाव दिख सकता है। इसकी वजह एग्रोकेमिकल्स सेक्टर में जरूरत से ज्यादा कैपेसिटी है। उधर, डिमांड कमजोर बनी हुई है।

रिटर्न रेशियो में इम्प्रूवमेंट की उम्मीद

शॉर्ट टर्म में Arti Industries के ग्रॉस मार्जिन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2026-27 में रिटर्न रेशिया में अच्छा इम्प्रूवमेंट दिख सकता है। इसकी वजह यह है कि आगे कंपनी का पूंजीगत खर्च घटेगा और ऑपरेशन के मोर्चे पर स्थितियां बेहतर होंगी। डाइज, पिगमेंट एंड प्रिंटिंग इंक और फार्मा की बिक्री में स्थिरता है। ग्लोबल पिगमेंट इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन दिखा है। एमएंडए प्राइसिंग के लिए चिंता है। हालांकि इससे सप्लायर्स की मोलभाव की क्षमता कम होगी। वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार है।

पैरासीटमोल वैल्यू चेन में बाजार हिस्सेदारी बढ़ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें