Get App

Aarti Surfactants का शेयर 17% चढ़ा, चौथी तिमाही के मुनाफे में दोगुनी वृद्धि से आया उछाल

Aarti Surfactants के शेयरों में 28 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली। चौथी तिमाही के बेहतरीन नतीजे जारी करने के एक दिन बाद स्टॉक में बड़ी वृद्धि नजर आई। चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले इसी तिमाही में 237.54 लाख रुपये से बढ़कर 469.60 लाख रुपये हो गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 11:44 AM
Aarti Surfactants का शेयर 17% चढ़ा, चौथी तिमाही के मुनाफे में दोगुनी वृद्धि से आया उछाल
Aarti Surfactants का शेयर आज सुबह 10.35 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपने पिछले बंद भाव से 13.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 698.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था

Aarti Surfactants share price: आरती सर्फैक्टेंट्स (Aarti Surfactants) के शेयरों में 28 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी द्वारा चौथी तिमाही के लिए जोरदार नतीजे पोस्ट करने के एक दिन बाद स्टॉक में बड़ी तेजी देखने को मिली। जनवरी-मार्च की अवधि यानी कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले इसी तिमाही में 237.54 लाख रुपये से बढ़कर 469.60 लाख रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफे में उछाल कच्चे माल की घटती लागत और बेहतर ऑपरेशनल मार्जिन के कारण नजर आया।

बॉटमलाइन यानी कि कंपनी के मुनाफे में तेज वृद्धि के साथ कंपनी की आय में भी इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर कंपनी की आय 4.2 प्रतिशत बढ़कर Q4 में 157.84 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 15,140.21 रुपये था।

आज सुबह 10.35 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आरती सर्फैक्टेंट्स के शेयर पिछले बंद भाव से 13.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 698.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 948.80 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनमत स्तर 418.05 रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें