ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल होगी डीमर्जर के बाद ABLBL यानि आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स की अलग से लिस्टिंग होगी। ABRFL से ABLBL (आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स) का डीमर्जर होगा। इसके लिए तय डीमर्जर योजना के तहत ABRFL के 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा।
ABLBL के कारोबार की बात करें तो लुई फिलिप (Louis Philippe) और वैन ह्यूसेन (Van Heusen) जैसे बड़े ब्रांड इसके ही हैं। पीटर इंग्लैंड (Peter England) और एलन सोली (Allen Solly) भी इसके ही ब्रांड हैं। कंपनी को सालाना 10-11 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है।
इंटरनेशनल ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है कि ABLBL का शेयर 215 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। मौजूदा वैल्यूएशन का 65 फीसदी हिस्सा ABLBL का है।
ABFRLपैन्टालून रिटेल के तहत कारोबार करती है। TCNS, Tasva, लग्जरी रिटेल भी इसके कारोबार का हिस्सा हैं। कंपनी घाटे में चल रही है। वित्त वर्ष 2025 में इसके ब्रेकइवन में आने की उम्मीद है।
डीमर्जर के बाद ABFRL की शेयर वैल्यू 100 रुपए प्रति शेयर संभव है। स्टॉक के मौजूदा वैल्यूएशन का 35 फीसदी हिस्सा ABFRL का है।
ABFRL: वायदा ट्रेडर ध्यान दें
वायदा ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि ABFRL के सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट आज एक्सपायर होंगे। कल नए सिरे से कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होंगे। फिजिकल सेटलमेंट आज भी लागू रहेगा।
ABFRL के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 6.15 रुपए यानी 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 271.35 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का लो 268.75 रुपए और दिन का हाई 278.85 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,649,978 शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 33,112 करोड़ रुपए है।
पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.13 फीसदी टूटा है। वहीं 1 महीने में इसमें 0.82 फीसदी की तेजी रही है। 3 महीने में ये शेयर 8.28 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक ये शेयर 3.09 फीसदी गिरा है। वही 1 साल में इसमें 3.59 फीसदी की गिरावट आई है।