ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल होगी डीमर्जर के बाद ABLBL यानि आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स की अलग से लिस्टिंग होगी। ABRFL से ABLBL (आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स) का डीमर्जर होगा। इसके लिए तय डीमर्जर योजना के तहत ABRFL के 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा।