Get App

ABFRL Demerger : ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल, फ्यूचर्स ट्रेडर इन बातों का रखें ध्यान

इंटरनेशनल ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है कि ABLBL का शेयर 215 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। मौजूदा वैल्यूएशन का 65 फीसदी हिस्सा ABLBL का है। डीमर्जर के बाद ABLBL यानि आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स की अलग से लिस्टिंग होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:48 PM
ABFRL Demerger : ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल, फ्यूचर्स ट्रेडर इन बातों का रखें ध्यान
वायदा ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि ABFRL के सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट आज एक्सपायर होंगे। कल नए सिरे से कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होंगे

ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल होगी डीमर्जर के बाद ABLBL यानि आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स की अलग से लिस्टिंग होगी। ABRFL से ABLBL (आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स) का डीमर्जर होगा। इसके लिए तय डीमर्जर योजना के तहत ABRFL के 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा।

ABLBL के कारोबार की बात करें तो लुई फिलिप (Louis Philippe) और वैन ह्यूसेन (Van Heusen) जैसे बड़े ब्रांड इसके ही हैं। पीटर इंग्लैंड (Peter England) और एलन सोली (Allen Solly) भी इसके ही ब्रांड हैं। कंपनी को सालाना 10-11 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है।

ABLBL का वैल्युएशन

इंटरनेशनल ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है कि ABLBL का शेयर 215 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। मौजूदा वैल्यूएशन का 65 फीसदी हिस्सा ABLBL का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें