Abha Power and Steel IPO Listing: रेलवे समेत कई इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली आभा पावर एंड स्टील के शेयरों की आज NSE SME पर 9 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में फिसल गया। आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों के दम पर इसे ओवरऑल 18 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 81.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 9.20 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Krystal Integrated Services Listing Gain) मिला।