Get App

Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में की खरीदारी, एक ही दिन में 17% उछल गए भाव, पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सिलिका का बुरादा तैयार करने वाली राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) के शेयरों की खरीदारी की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 10:56 AM
Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में की खरीदारी, एक ही दिन में 17% उछल गए भाव, पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर
कचोलिया ने खरीदारी 842 रुपये के भाव (Raghav Productivity Enhancers Share Price) पर की जो 4 नवंबर को इंट्रा-डे में लो लेवल था। इसके बाद शेयरों में तेजी आई और फिर इसने इंट्रा-डे में 984 रुपये का हाई लेवल छू लिया।

Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सिलिका का बुरादा (Silica Ramming Mass) तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) के शेयरों की खरीदारी की है। पहले इस कंपनी का नाम राघव रैमिंग मैस था। सिलिका के बुरादे का इस्तेमाल भट्ठी में होता है और यह भट्ठी के हीटिंग परफॉरमेंस से जुड़ा होता है।

कचोलिया ने 4 नवंबर को खुले बाजार में लेन-देन के जरिए इस कंपनी के 2.31 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कचोलिया ने इसके शेयर लो लेवल पर खरीदे थे और खरीदारी के बाद इसमें 17 फीसदी की तेजी आ गई।

इंट्रा-डे के लो लेवल पर की खरीदारी, फिर उछले भाव

कचोलिया ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी 842 रुपये के भाव (Raghav Productivity Enhancers Share Price) पर की जो 4 नवंबर को इंट्रा-डे में लो लेवल था। इसके बाद शेयरों में तेजी आई और फिर इसने इंट्रा-डे में 984 रुपये का हाई लेवल छू लिया यानी कि लो लेवल से 17 फीसदी की उछाल।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें