Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सिलिका का बुरादा (Silica Ramming Mass) तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) के शेयरों की खरीदारी की है। पहले इस कंपनी का नाम राघव रैमिंग मैस था। सिलिका के बुरादे का इस्तेमाल भट्ठी में होता है और यह भट्ठी के हीटिंग परफॉरमेंस से जुड़ा होता है।