Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIP) के जरिए कुल मिलाकर करीब 21 हजार करोड़ रुपये जुटाएंगीं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों से जूझ रही इन दोनों कंपनियों में उबरने के लिए यह तगड़ी स्ट्रैटजी बनाई है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12500 करोड़ रुपये और अदाणी ट्रांसमिशन की योजना 8500 करोड़ रुपये जुटाने की है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी फंड जुटाने की योजना ऐलान करने वाली थी लेकिन इसके बोर्ड की बैठक अब 24 मई को होगी।