अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। 30 सितंबर यानी आज से यह श्री सीमेंट्स (Shree Cements) की जगह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल हो गई है। निफ्टी50 में शामिल होने वाली यह अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी है।