अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में गुरुवार 2 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज पर एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी के करीब 2.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी, विवादों का सामना कर रही अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। आंकड़ों में खरीदार का नाम 'गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट II- गोल्डमैन सैक्स GQC पार्टनर्स इंटरनेशनल ऑपर्च्यूनिटीज फंड" है। इसने अदाणी ग्रीन एनर्जी के 225,22,850 शेयरों को 504.60 रुपये के भाव पर खरीदा है। विक्रेता का नाम 'एस बी अदाणी फैमिली ट्रस्ट' है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के गुरुवार 2 मार्च को जिस भाव पर बंद हुए हैं, उसकी तुलना में इन शेयरों को कम भाव पर खरीदा गया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
एक अलग ब्लॉक डील में, अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के करीब 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं। इन शेयरों को अमेरिकी पीई फर्म GQG पार्टनर्स ने खरीदा है। जिन कंपनियों के शेयर खरीदे गए हैं, उसमें अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Enterprises) और ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) शामिल है।
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, एस बी अदाणी फैमिली ट्रस्ट ने शेयर बाजार के जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज के 3.87 करोड़ शेयरों को भी बेचा है। इन शेयरों को 1,410.86 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा गया है, जिसकी वैल्यू करीब 5,460 करोड़ रुपये है।
हालांकि, GQG पार्टनर्स ने 90.22 लाख इक्विटी शेयर और गोल्डमैन सैक्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज के 1.51 करोड़ शेयरों को 1,408.25 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा है, जिसकी वैल्यू करीब 3,403 करोड़ रुपये है।