Get App

Adani Green Energy से लेकर KPI Green Energy तक, बीते सप्ताह कैसी रही रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स की चाल

Adani Green Energy के शेयरों में बीते एक सप्ताह के अंदर 3.41 प्रतिशत की तेजी आई और यह गुरुवार, 13 मार्च 2025 को BSE पर 873.95 रुपये पर बंद हुआ। वारी एनर्जीज का शेयर 2124.45 रुपये पर बंद हुआ। एक सप्ताह के अंदर शेयर की कीमत 4.6 प्रतिशत लुढ़की

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 11:22 PM
Adani Green Energy से लेकर KPI Green Energy तक, बीते सप्ताह कैसी रही रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स की चाल
सेक्टर में सबसे अधिक फायदे में Adani Green Energy का शेयर रहा।

13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हालांकि गिरावट वाले शेयर थोड़े ज्यादा रहे। इस सेक्टर में सबसे अधिक फायदे में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर रहा। वहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, प्रीमियर एनर्जीज और आईनॉक्स विंड के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बीते एक सप्ताह के अंदर 3.41 प्रतिशत की तेजी आई और यह गुरुवार, 13 मार्च 2025 को बीएसई पर 873.95 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में घोषणा की कि इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अदाणी सोलर एनर्जी एपी एट प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया है।

NTPC Green Energy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें