Adani Group पर लगाया 15 हजार करोड़ का दांव, अब टूटने लगे GQG Partners के शेयर

Adani investor GQG Partners : फ्लोरिडा बेस्ड कंपनी ने 66.2 करोड़ डॉलर में अदाणी एंटरप्राइजेस में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा, 64 करोड़ डॉलर में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 4.1 फीसदी, 23 करोड़ डॉलर में अदाणी ट्रांसमिशन की 2.5 फीसदी और 34 करोड़ डॉलर मे अदाणी ग्रीन एनर्जी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है

अपडेटेड Mar 03, 2023 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group investor GQG Partners : 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद जीक्यूजी पार्टनर्स के जरिये अदाणी ग्रुप में पहला बड़ा निवेश हुआ है

Adani investor GQG Partners : अदाणी ग्रुप की कंपनियों में भारी भरकम निवेश की खबर से बाद जीक्यूजी पार्टनर्स इंक को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार, 3 मार्च को जीक्यूजी पार्टनर्स इंक की ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी की तरफ से एक दिन पहले ही मुश्किलों से जूझ रहे अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश की खबर सामने आई है। अदाणी ग्रुप की तरफ से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि फ्लोरिडा बेस्ड कंपनी ने 66.2 करोड़ डॉलर में अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

3 फीसदी से ज्यादा टूटे जीक्यूजी के शेयर

इसके अलावा, 64 करोड़ डॉलर में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 4.1 फीसदी, 23 करोड़ डॉलर में अदाणी ट्रांसमिशन की 2.5 फीसदी और 34 करोड़ डॉलर मे अदाणी ग्रीन एनर्जी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।


Adani News: अदाणी ग्रुप को मिला बड़ा निवेश, अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म GQG ने खरीदी ₹15,446 करोड़ की हिस्सेदारी

शुरुआती कारोबार में जीक्यूजी के शेयर (GQG shares) लगभग 3 फीसदी कमजोर होकर 1.44 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पर पहुंच गए। हालांकि, भारतीय समय के अनुसार शेयर सुबह 8.20 बजे 2.35 फीसदी कमजोर होकर 1.46 अमेरिकी डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे हैं।

शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद से दबाव में अदाणी के शेयर

24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद जीक्यूजी के जरिये अदाणी ग्रुप में पहला बड़ा निवेश हुआ है। हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रप कंपनियों में शेयरों में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।

Adani Green Energy के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील, गोल्डमैन सैक्स ने इस भाव पर खरीदे कंपनी के 2.25 करोड़ शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।