Get App

Adani Group के बाद अब ITC पर निगाहें, GQG ने और बढ़ा ली अपनी हिस्सेदारी

जब अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही थी तो उसे समय इसमें भारी-भरकम निवेश करने वाले GQG Partners के राजीव जैन ने अब ITC में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन का कहना है कि आईटीसी की ग्रोथ शानदार रही है और अभी भी इसकी वैल्यू एकदम सही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 3:46 PM
Adani Group के बाद अब ITC पर निगाहें, GQG ने और बढ़ा ली अपनी हिस्सेदारी
जीक्यूजी पार्टनर्स की ITC में हिस्सेदारी पहले 1.58 फीसदी थी। अब दिसंबर तिमाही में शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी के बाद इस कंपनी में इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी की हिस्सेदारी बढ़कर 2.79 फीसदी पर पहुंच गई।

जब अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही थी तो उसे समय इसमें भारी-भरकम निवेश करने वाले GQG Partners के राजीव जैन ने अब ITC में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन का कहना है कि आईटीसी की ग्रोथ शानदार रही है और अभी भी इसकी वैल्यू एकदम सही है। जीक्यूजी के पोर्टफोलियो में यह शेयर करीब दो साल से है और पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में इसमें अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है। उनके इस भरोसे पर आईटीसी के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे के निचले स्तर 454.55 रुपये से 2.85 फीसदी मजबूत होकर इंट्रा-डे में 467.55 रुपये के हाई पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 465.60 रुपये (ITC Share Price) पर बंद हुआ है।

GQG Partners की अब कितनी है हिस्सेदारी

जीक्यूजी पार्टनर्स की आईटीसी में हिस्सेदारी पहले 1.58 फीसदी थी। अब दिसंबर तिमाही में शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी के बाद इस कंपनी में इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी की हिस्सेदारी बढ़कर 2.79 फीसदी पर पहुंच गई यानी कि इसने अपनी हिस्सेदारी 1.29 फीसदी बढ़ाई है। अभी के मौजूदा भाव 465.60 रुपये के हिसाब से आईटीसी में जीक्यूजी की हिस्सेदारी करीब 16171 करोड़ रुपये की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें