जब अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही थी तो उसे समय इसमें भारी-भरकम निवेश करने वाले GQG Partners के राजीव जैन ने अब ITC में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन का कहना है कि आईटीसी की ग्रोथ शानदार रही है और अभी भी इसकी वैल्यू एकदम सही है। जीक्यूजी के पोर्टफोलियो में यह शेयर करीब दो साल से है और पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में इसमें अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है। उनके इस भरोसे पर आईटीसी के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे के निचले स्तर 454.55 रुपये से 2.85 फीसदी मजबूत होकर इंट्रा-डे में 467.55 रुपये के हाई पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 465.60 रुपये (ITC Share Price) पर बंद हुआ है।