World Cup में इन सेक्टर पर जमकर बरसा पैसा, BCCI से सबसे बड़ा चेक मिला इस कंपनी को

पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई लेकिन कारोबारियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI से भारी-भरकम चेक मिला है। पिछले साल अगस्त से नवंबर 2023 के बीच बीसीसीआई ने सबसे तगड़ा पेमेंट एडवरटाइजिंग, एयरलाइंस और होटल्स के लिए किया था। यह खुलासा क्रिकेट बोर्ड की साइट पर मौजूद डिटेल्स से हुआ है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
BCCI ने जो डिटेल्स साझा की है, उसके मुताबिक Cricket World Cup 2023 के लिए सबसे बड़ी डील स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी टीसीएम (ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया) ने हासिल की।

पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई लेकिन कारोबारियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI से भारी-भरकम चेक मिला है। पिछले साल अगस्त से नवंबर 2023 के बीच बीसीसीआई ने सबसे तगड़ा पेमेंट एडवरटाइजिंग, एयरलाइंस और होटल्स के लिए किया था। यह खुलासा क्रिकेट बोर्ड की साइट पर मौजूद डिटेल्स से हुआ है। बीसीसीआई ने उन सभी खर्चों की डिटेल्स साइट पर दी है, जिस पर 25 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। हालांकि यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि यह सूची जरूरी नहीं कि पूरी हो क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ बकाया नवंबर के आखिरी तक चुकाए न गए हों या कुछ बड़े पेमेंट्स 25 लाख रुपये से कम के कई चेक में चुकाए गए हों। एक्सपर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते सबसे अधिक फायदा ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल और फूड एंड बेवरेज को मिला।

सबसे अधिक पैसे मिले स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी को

BCCI ने जो डिटेल्स साझा की है, उसके मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी डील स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी टीसीएम (ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया) ने हासिल की। इसे 38.6 करोड़ रुपये का पेमेंट मिला है। इसमें से 3.4 करोड़ रुपये तो फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पारी के बीच में समारोह के आयोजन के लिए और बाकी पैसे पूरे टूर्नामेंट की पीआर और मार्केटिंग सेवाओं के लिए थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह क्रिकेट महाकुंभ के दौरान सभी स्टेडियमों में स्टैटिक साइनेज प्रोडक्शन और मैनेजमेंट के लिए आधिकारिक एजेंसी थी।


टीसीएम के बाद सबसे अधिक पेमेंट मीडिया इनवेस्टमेंट कंपनी ग्रुपएम को मिला। इसे 23.47 करोड़ रुपये मिले। यह बिजनेसों को उनके विज्ञापन की योजना बनाने में मदद करती है। इन दोनों के बाद सबसे अधिक एयरलाइन विस्तारा (Vistara) को पेमेंट मिला। विस्तारा को 8 करोड़ रुपये का चेक मिला। इसके बाद डीएनए एंटरटेनमेंट को 6.9 करोड़ रुपये, आकासा (Akasa) को 3 करोड़ रुपये, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन कंपनी केटीसी इंडिया को 2.9 करोड़ रुपये, आईटीसी होटल्स को 2.5 करोड़ रुपये और स्पाइसजेट को 2 करोड़ रुपये का चेक मिला।

Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों के टिकट वाली 48 पेज की किताब भी हुई रीलीज

फ्लाइट्स पर ₹16 करोड़ और होटल्स पर ₹10.4 करोड़ खर्च

बीसीसीआई ने सबसे अधिक फ्लाइट्स पर खर्च किए। इस पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च हुए। एयरलाइन कंपनियों के अलावा बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट कंपनियों जैसे कि एयर चार्टर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2 करोड़ रुपये और चार्टर एक्स को 90 लाख रुपये का पेमेंट मिला। वहीं अकॉमेडेशन की बात करें तो बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान होटल्स को 10.4 करोड़ रुपये चुकाए। रेडिसन ब्लू धर्मशाला को क्रिकेट बोर्ड 1.5 करोड़ रुपये, लीला पैलेस चेन्नई को 88 लाख रुपये, ट्राइडेंट नरीमन पॉइंट को 95 लाख रुपये और आईटीसी नर्मदा अहमदाबाद को 86 लाख रुपये के पेमेंट की डील्स मिलीं।

क्रिकेट एसोसिएशंस को मिले इतने पैसे

विश्व कप के दौरान होस्टिंग वेन्यू फीस के रूप में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई और कर्नाटक के क्रिकेट एसोसिएशंस में हर एक को 10.8 करोड़ रुपये मिले। सबसे अधिक तमिलनाडु के क्रिकेट एसोसिएशंस को पैसे मिले और इसे 11.8 करोड़ रुपये मिले। असम और केरल के क्रिकेट एसोसिएशंस को 2.7-2.7 करोड़ रुपये मिले जबकि हैदराबाद को 8.1 करोड़ रुपये।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 18, 2024 2:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।