Adani Group News: तकनीकी कंपनियों की तरफ से डेटा सेंटर की मांग में इजाफा हो रहा है तो अदाणी ग्रुप अपने डेटा सेंटर बिजनेस को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ डॉलर की योजना को आगे बढ़ा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम ग्रुप के बिजली कारोबार को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि डेटा सेंटर से जुड़ी सर्विसेज में बिजली की मांग में जो इजाफा होगा, उसका फायदा उठाया जा सके। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और वर्जीनिया की ऐजकॉनक्स (EdgeConneX) की ज्वाइंट वेंचर अदाणी कॉनएक्स (Adani ConneX) अभी 17 मेगावॉट की क्षमता के के डेटा सेंटर चला रहे हैं और 210 मेगावॉट पर काम चल रहा है। डेटा सेंटर की मांग बढ़ रही है तो अदाणी ग्रुप ने एक से दो साल के भीतर ही 1 से 1.5 गीगावॉट की कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है जबकि पहले यह काम 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।