Get App

Adani Group News: डेटा सेंटर बिजनेस में अब तेजी से पैर बढ़ाएगा अदाणी ग्रुप, इस कारण बदल दी अपनी पूरी स्ट्रैटेजी

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और वर्जीनिया की ऐजकॉनक्स (EdgeConneX) की ज्वाइंट वेंचर अदाणी कॉनएक्स (Adani ConneX) डेटा सेंटर बिजनेस में है। यह अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही है और इसने 5 साल में अपनी कैपेसिटी बढ़ाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि अब ग्रुप की योजना इस लक्ष्य को एक से दो साल में ही हासिल करने का है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 12:50 PM
Adani Group News: डेटा सेंटर बिजनेस में अब तेजी से पैर बढ़ाएगा अदाणी ग्रुप, इस कारण बदल दी अपनी पूरी स्ट्रैटेजी
Adani Group News: तकनीकी कंपनियों की तरफ से डेटा सेंटर की मांग में इजाफा हो रहा है तो अदाणी ग्रुप अपने डेटा सेंटर बिजनेस को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ डॉलर की योजना को आगे बढ़ा रहा है। (File Photo- Pexels)

Adani Group News: तकनीकी कंपनियों की तरफ से डेटा सेंटर की मांग में इजाफा हो रहा है तो अदाणी ग्रुप अपने डेटा सेंटर बिजनेस को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ डॉलर की योजना को आगे बढ़ा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम ग्रुप के बिजली कारोबार को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि डेटा सेंटर से जुड़ी सर्विसेज में बिजली की मांग में जो इजाफा होगा, उसका फायदा उठाया जा सके। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और वर्जीनिया की ऐजकॉनक्स (EdgeConneX) की ज्वाइंट वेंचर अदाणी कॉनएक्स (Adani ConneX) अभी 17 मेगावॉट की क्षमता के के डेटा सेंटर चला रहे हैं और 210 मेगावॉट पर काम चल रहा है। डेटा सेंटर की मांग बढ़ रही है तो अदाणी ग्रुप ने एक से दो साल के भीतर ही 1 से 1.5 गीगावॉट की कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है जबकि पहले यह काम 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

समय से पहले कैसे पूरा हो जाएगा लक्ष्य?

अदाणी ग्रुप ने डेटा सेंटर बिजनेस की अच्छी ग्रोथ को भुनाने के लिए अपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लक्ष्य को 5 साल की बजाय अब एक से दो साल में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अभी प्रति मेगावॉट 40 करोड़ रुपये के करीब निवेश का आकलन है लेकिन अब जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करने के लिए ग्रुप की योजना 400 करोड़ डॉलर और निवेश करने की है।

Adani Group की डेटा सेंटर में अभी इतनी ही है हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें