Adani Enterprises QIP: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के लिए सबसे बड़ी बोली क्वांट म्यूचुअल फंड ने लगाई। 4200 करोड़ रुपये के इस इश्यू में करीब 47 फीसदी हिस्सेदारी क्वांट म्यूचुअल फंड ने ले ली है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। क्यूआईपी इश्यू में 5 फीसदी से अधिक जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं, उनके आंकड़े जो जारी हुए हैं, उसके मुताबिक क्वांट म्यूचुअल फंड की फ्लैगशिप स्कीम क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सबसे अधिक 17.41 फीसदी शेयर लिए हैं। क्वांट के अलावा इसमें विनरो कॉमर्शियल इंडिया ने 12.5 फीसदी, ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) ने 5.95 फीसदी और एसबीआई लाइफ ने 5.06 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई।