Adani Power : अदाणी पावर ने बांग्लादेश को कम कीमत में बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है। हालांकि, ऐसा कोयले से चलने वाले देश के मौजूदा प्लांट्स की उत्पादन की लागत को ध्यान में रखते ऐसा किया जाएगा। खासी ज्यादा सर्कुलेशन वाले एक न्यूजपेपर प्रोथोम अलो ने अदाणी ग्रुप के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अदाणी ग्रुप उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बांग्लादेश के प्लांट कोयला खरीद रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कंपनी बांग्लादेश के कोयला से चलने वाले रामपाल और पायरा जैसे प्लांट्स के बराबर कीमत करने के लिए अपना खरीद मूल्य संशोधित करने पर सहमत हो गई है।
हालांकि, इस पर बांग्लादेश के अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। न्यूजपेपर के मुताबिक, बांग्लादेश में अदाणी ग्रुप (Adani group) के एक जिम्मेदार अधिकारी ने प्रोथोम अलो के घटनाक्रम की पुष्टि की है।
बांग्लादेश के सरकारी पावर डेवलपमेंट बोर्ड (पीडीबी) ने इस महीने शुरुआत अदाणी पावर (Adani Power) के साथ 2017 में हुए पावर परचेज एग्रीमेंट को संशोधित करने की मांग की थी, क्योंकि उसे कोयले से बनने वाली बिजली की कीमत महंगी लग रही है।
अदाणी ने भेजा था प्रतिनिधिमंडल
हालांकि, पीडीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अदाणी पावर ने बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ बाचती के लिए एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था। दरअसल, बांग्लादेश के साथ विवाद की मुख्य वजह झारखंड स्थित अदाणी के प्लांट से ‘ऊंची कीमत पर कोयले की खरीद’ रही है।
इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश ने झारखंड के गोद्दा जिले में स्थित 1,600 मेगावाट के प्लांट के लिए कोयले के आयात के उद्देश्य से एलसी (लाइन ऑफ क्रेडिट) खोलने का अनुरोध मिलने के बाद बांग्लादेश ने कीमतों में बदलाव की मांग की थी।
एक अधिकारी ने कहा था कि हमारी नजर में कोयले की कीमत (400 डॉलर प्रति एमटी) खासी ज्यादा बताई गई है। यह 250 डॉलर से कम होनी चाहिए, जो दूसरे थर्मल पावर प्लांट्स को कोयले के आयात के लिए दे रहे हैं।