Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों में निवेशकों का बड़ा निवेश है। यही वजह है कि इन शेयरों के मामूली उतारचढ़ाव पर भी निवेशकों की नजर बनी रहती हैं। 24 मई को अदाणी ग्रुप के शेयरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद पिछले दो दिनों में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। हालांकि आज 24 मई को मिलाजुला रूख रहा। बुधवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4 फीसदी और अदाणी विल्मर के शेयर 3 फीसदी तक टूट गए।
